Sunday 8 May 2022

HAPPY MOTHER'S DAY 2022

 

Mother's Day  Day 2022


इस साल 8 मई 2022 को मदर्स डे मनाया जा रहा है। मदर्स डे मां के प्यार और मातृत्व को समर्पित खास दिन होता है, जिसे दुनिया के कई देश अपने अपने तरीके से मनाते हैं। मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। भारत हो या अन्य कोई देश, हर कोई मां के निस्वार्थ प्रेम और लगाव को अच्छे से समझता है। मां तो हर रोज किसी न किसी तरह के अपना प्यार दिखा देती है लेकिन मदर्स डे वह खास दिन होता है, जब बच्चे मां के प्रति अपने प्यार को महसूस कराने के लिए उनके लिए कुछ खास करते हैं। 

केन्द्रीय विद्यालय बस्ती मे पुस्तकालय गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी माँ के प्रति अपने स्नेह को दिखने के लिये कार्ड्स बनाए तथा अपनी माँ को दिए | 

देखिए कुछ झलकियां 







No comments:

Post a Comment