Surprise visit of Hon. Deputy commissioner KVS RO Varanasi
Pages
- Home
- About Us
- KVS RO VARANASI
- SYLLABUS
- e resources
- SPLIT UP SYLLABUS
- QUICK LINKS
- VIKASPEDIA
- Admission Guidelines
- PHOTO GALLERY
- VIKASPEDIA
- CAREER CORNER
- LIBRARY STATICS
- QUIZ CORNER
- ONLINE BOOK REVIEW WRITING
- BRIDGE MONTH PROGRAMME
- KVS Library Policy 2012
- PREVIOUS YEAR QUESTION PAPERS (X, XII)
- GUIDELINE FOR SCHOOL LIBRARY AND PROCEDURE MANUAL 2014
- LIBRARY NEWSLETTER
- SAMPLE QUESTION PAPER (SQP) X, XII
- NATIONAL CURRICULUM FRAMEWORK FOR SCHOOL EDUCATION 2023
- NATIONAL EDUCATION POLICY 2020
- Guidelines for PM Shri Phase- I, II
- PRAGYATA GUIDELINES FOR DIGITAL EDUCATION
- GOVERNMENT WEBSITES FOR ONLINE COURSES
- CAREER CORNER
- Librarian Diary KVS
- Librarian Inspection Proformas A B C and Observation Tool
Saturday, 25 September 2021
Tuesday, 21 September 2021
Saturday, 4 September 2021
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन - एक आदर्श शिक्षक और संस्कृति के संवाहक
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
( 5 सितंबर 1888 - 17 अप्रैल 1975 )
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाकर डॉ.राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है।
जीवन परिचय - 5 सितंबर 1888 को चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एक छोटे से कस्बे तिरुताणी में डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम सर्वपल्ली वी. रामास्वामी और माता का नाम श्रीमती सीता झा था। रामास्वामी एक गरीब ब्राह्मण थे और तिरुताणी कस्बे के जमींदार के यहां एक साधारण कर्मचारी के समान कार्य करते थे।
डॉक्टर राधाकृष्णन अपने पिता की दूसरी संतान थे। उनके चार भाई और एक छोटी बहन थी छः बहन-भाईयों और दो माता-पिता को मिलाकर आठ सदस्यों के इस परिवार की आय अत्यंत सीमित थी। इस सीमित आय में भी डॉक्टर राधाकृष्णन ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने न केवल महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति प्राप्त की,बल्कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद को भी सुशोभित किया।
अपने विद्यार्थी जीवन में ही उन्होंने बाइबल के महत्वपूर्ण अंश याद कर लिए थे,जिसके लिए उन्हें विशिष्ट योग्यता का सम्मान भी प्रदान किया गया था। उन्होंने वीर सावरकर और विवेकानंद के आदर्शों का भी गहन अध्ययन कर लिया था। सन 1902 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण की जिसके लिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
दांंपत्य जीवन - उस समय मद्रास के ब्राह्मण परिवारों में कम उम्र में ही शादी सम्पन्न हो जाती थी और राधाकृष्णन भी उसके अपवाद नहीं रहे। 1903 में 16 वर्ष की आयु में ही उनका विवाह दूर के रिश्ते की बहन'सिवाकामू'के साथ सम्पन्न हो गया। उस समय उनकी पत्नी की आयु मात्र 10 वर्ष की थी।
व्यक्तित्व - डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के ज्ञानी,एक महान शिक्षाविद,महान दार्शनिक,महान वक्ता होने के साथ ही विज्ञानी हिन्दू विचारक भी थे। राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में बिताए।
वह एक आदर्श शिक्षक थे। डॉक्टर राधाकृष्णन के पुत्र डॉक्टर एस.गोपाल ने 1989 में उनकी जीवनी का प्रकाशन भी किया। इसके पूर्व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व तथा जीवन की घटनाओं के सम्बन्ध में किसी को भी आधिकारिक जानकारी नहीं थी
राजनीतिक सफर- इस समय तक डॉ.राधाकृष्णन अपनी प्रतिभा का लोहा बनवा चुके थे। राधाकृष्णन की योग्यता को देखते हुए उन्हें संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया था। जब भारत को स्वतंत्रता मिली उस समय जवाहरलाल नेहरू ने राधाकृष्णन से यह आग्रह किया कि वह विशिष्ट राजदूत के रूप में सोवियत संघ के साथ राजनयिक कार्यों की संपन्न करें। 1952 तक वह राजनयिक रहे। इसके बाद उन्हें उपराष्ट्रपति के पद पर नियुक्त किया गया।