किताब पढ़ने से सिर्फ दिमाग तेज नहीं होता, शरीर पर होते हैं फायदे I
दुनियाँ में जितने भी सफल और महान लोग हैं चाहे वो रतन टाटा हो, जहाँगीर भाभा हो, बिल गेट्स हो, महात्मा गाँधी हो, भीमराव अम्बेडकर हो, सभी के अन्दर एक आदत है और वो है पढ़ने की आदत। कहते हैं कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। रोजाना पढ़ना ना केवल स्वास्थ्य की दृष्टी से फायदेमंद है बल्कि यह आपकी जानकारी बढ़ाता है, सोचने और जीने के नजरिये में भी बदलाव लाता है।
तनाव मिटाने में लाभकारी
इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग आए दिन तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सिर्फ किताब की मदद से ही आप इस मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें कि किताब पढ़ने से आपको ध्या न लगाने में मदद मिलेगी और आपका शरीर भी शांत रहेगा। जब दिमाग पढ़ने में व्यस्त रहेगा तब आप इधर-उधर की फालतु बातें सोचना भूल जाएंगे।
नींद लाए अच्छी
आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि जब नींद ना आए तो अपनी किताब खोल लो… तुरंत नींद आ जाएगी। यह लोग मजाक में भले बोलते होंगे लोकिन वाकई किताब पढ़ने से आपको अच्छी नींद आएगी, क्योंकि इससे आपके दिमाग की नसें शांत हो जाती हैं और सपने भी मीठे आते हैं।
एनर्जेटिक बनाए
किताब वही पढ़ें जो आपको पढ़ने का मन करें। अगर आप एक बहुत अच्छीन किताब पढ़ते हैं तो अगले दिन आप खुद में बहुत सारा बदलाव पाएंगे। किताब पढ़ने की वजह से आपके शरीर और दिमाग दोनों में ही जोश भर जाता है।
दिल का हार्ट रेट रखे सही
जो लोग किताब पढ़ते हैं उनकी हार्ट रेट हमेशा सही रहती है। जी हां, कोई अच्छीग किताब पढ़ लेने से आपके दिल का हार्ट रेट तेज हो जाता है, जो सेहत के लिए अच्छा संकेत होता है।
नसों को करें रिलैक्से
किताब के आगे चाय और कॉफी भी फेल है अगर आप अपने दिमाग को शांत और फ्रेश करना चाहते हैं। किताबों को पढ़ने से जल्दी ही आपके पूरे शरीर की नसों को आराम मिलता है। वहीं, कुछ लोग अपने ऑफिस के ओवरलोड वर्क के बाद भी किताब पढ़ना नहीं भूलते हैं क्योंकि इससे उनका दिमाग को रिलैक्स मिलता है, जो उन्हें खुशी महसूस करवाता है।
मूड को तुरंत करें सही
क्या आप जानते हैं कि किताब एक सच्चा दोस्त होता है। जी हां बेस्ट-फ्रेंड। जब कभी आप उदास होते हैं तो आपका मूड पल में बदल देने की हिम्मत रखता है आपका एकलौता दोस्त आपकी मनपसंद किताबें।
आंखों के लिए बेस्ट
अगर आपकी किताब पढ़ने की आदत है तो कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर आप ज्यादा समय नहीं व्यतित करना चाहेंगे। ऐसे में किताब पढ़ने की आदत से आपकी आंखें हमेशा स्वस्थ रहेगी। अपनी आंखों को आराम देना है तो कोशिश करें कि दिन में आधा घंटा निकालकर जरूर पढें।